सीबीआई ने बालासोर हादसे की जांच शुरु कर दी है. सीबीआई की टीम हादसे वाली जगह पर पहुंची. सीबीआई हादसे से जुड़े तमाम पहलुओं की जांच करेगी ताकि ये पता चल सके कि वो हादसा था या फिर साजिश और अगर हादसा था तो उसका जिम्मेादार कौन. न्यूजरूम में देखिए दिन की बड़ी खबरें.