बिहार में ताजा हालात देखकर माना जा रहा है कि कल नीतीश इस्तीफा दे सकते हैं. शाम चार बजे शपथ भी हो सकती है. बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार हैं. ये जेडीयू का पुराना नारा है. नारों से ही वोट मिलते हैं. वोट से कुर्सी मिलती है. लेकिन कुर्सी से जो हटकर भी ना हटें उन्हें नीतीश कुमार कहते हैं. देखें स्पेशल शो.