scorecardresearch
 
Advertisement

अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय: बिहार का रहस्यमई गांव, जहां चमगादड़ की होती है पूजा

अद्भुत अविश्वसनीय अकल्पनीय: बिहार का रहस्यमई गांव, जहां चमगादड़ की होती है पूजा

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक गांव ऐसा है, जहां लाखों चमगादड़ रहते हैं और इस गांव को कभी छोड़कर नहीं जाते. मान्यता है कि एक बार जब चमगादड़ इस गांव को छोड़कर चले गए थे तो इस गांव में अकाल पड़ गया था. इतना ही नहीं बिहार के इस गांव में लोग रात के समय चमगादड़ का नाम नहीं लेते. मुजफ्फरपुर के इस गांव में लोगों की मान्यता है कि जो चमगादड़ यहां रहते हैं वो महादेव का आशीर्वाद है. आखिर क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखिए हमारी ये खास पेशकश.

Advertisement
Advertisement