आखिर एक जज की बीवी और बेटे को उसी हेड कांस्टेबल ने गोली क्यों मारी जिसके ऊपर जज साहब और उनके परिवार की हिफाज़त की जिम्मेदारी थी? वो क्या वजह थी जिसके चलते भरे बाजार में ले जाकर हरियाणा पुलिस के सिपाही ने मां-बेटे पर खुलेआम पांच गोलियां दागीं? हैरानी की बात ये है कि 48 घंटे से भी ज्यादा वक्त से आरोपी पुलिस की हिरासत में है, फिर भी हरियाणा पुलिस अब तक ये पता नहीं लगा पाई है कि आखिर उन्हें गोली क्यों मारी गई?
After two days when a guard of a judge shot his wife and son in Gurgaon, police is still Clueless.