सत्तर साल से हमारा पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान नफरत की आग में पल रहा है. अरबों डॉलर आतंकवाद और सेना पर खर्च करता रहा. मगर इस नफरत की आग ने अब जलते जलते खुद पाकिस्तान का दामन पकड़ लिया है. अब हालात ऐसे हैं कि या तो इमरान खान अपनी अवाम को भूखा मरने दें या अपने मुल्क को आईएमएफ यानी अंतरर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास गिरवीं रख दें. देखिए रिपोर्ट.
IMF chief Christine Lagarde said a team would visit Islamabad for talks on bailout.