वो 9 अक्टूबर को लापता हुआ.. और 15 अक्टूबर को उसकी लाश मिली, लेकिन ये लाश ना तो किसी सुनसान जगह पर थी और ना ही उस मकान में, जहां वो रहता था. बल्कि उसकी लाश तो किसी और मकान के बेसमेंट में कई फीट नीचे दफ़्नाई गई थी. एक लॉ स्टूडेंट की इस मर्डर मिस्ट्री ने अब लोगों को हैरान कर दिया है. असल में जिस घर के बेसमेंट में पंकज की लाश मिली, उसी घर से पंकज को उसकी मौत से ऐन पहले एक फोन आया था. फोन पर एक लड़की थी. जिसने उसे मिलने बुलाया और जैसे ही पंकज वहां पहुंचा उसे मारकर वहीं गाड़ दिया गया. मगर क्यों?