अमेरिका से कई दिल दहला देने वाली खबरें सामने आई हैं. डलास में भारतीय मूल के शख्स चंद्रमौली नागमल्लैया की उनके साथी स्टाफ ने मामूली विवाद पर हत्या कर दी. हमलावर ने चंद्रमौली का सिर धड़ से अलग कर दिया. लॉस एंजिल्स में सिख व्यक्ति गुरप्रीत सिंह को पुलिस ने तलवार लहराने के बाद गोली मार दी थी. देखें वारदात.