scorecardresearch
 
Advertisement

वारदात: 'अंधविश्वास' की सुपारी! क्या है ब्यूटीशियन के कत्ल का तांत्रिक कनेक्शन

वारदात: 'अंधविश्वास' की सुपारी! क्या है ब्यूटीशियन के कत्ल का तांत्रिक कनेक्शन

पटना के नौबतपुर में रिहायशी इलाक़े से थोड़ी दूर एक खाली ज़मीन पर 24 नवंबर की सुबह-सुबह एक महिला की लाश मिलती है. 45 साल की इस महिला की लाश के पास बिखरे ख़ून और उसकी हालत को देख कर साफ़ है कि उसकी मौत मामूली नहीं है, बल्कि उसका क़त्ल किया गया है. आनन-फानन में पटना पुलिस लाश बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाती है और तफ्तीश में जुट जाती है. लाश का बारीकी से मुआयना करने पर पता चलता है कि उसे गोली मारी गई है और वो भी बिल्कुल क़रीब से सटा कर. क़ातिलों की गोली से महिला के सिर और चेहरे का एक बड़ा हिस्सा गायब हो गया था. वारदात में देखिए पूरी कहानी.

The 45-year-old wife of a Ghazipur based dentist was found murdered near Naubatpur in western Patna on the morning of 24 November. Watch this episode of Vardaat to know the shocking murder mystery of Rimjhim Chaturvedi.

Advertisement
Advertisement