फर्ज़ कीजिए कि किसी साल-डेढ़ साल के बच्चे को कोई उससे अपनी मां चुनने को कहे, तो उस बच्चे की हालत क्या होगी? यकीनन आपको ये सवाल सुन कर बड़ा ही अजीब लग रहा होगा. लेकिन क़िस्मत ने एक मासूम के सामने कुछ ऐसे ही हालत पैदा कर दिए हैं. जानते हैं क्यों? क्योंकि उस बच्चे की एक नहीं, बल्कि दो-दो माएं है और वो भी असली.