यूपी के औरैया में सात साल की एक बच्ची स्कूल पढ़ने गई थी. वहां से लौटी तो उसका हाल बुरा था. उसने घर वालों को बताया कि स्कूल में हेडमास्टर ने मारा है. बच्ची की हालत लगातार बिगड़ती गई और दो दिन बाद उसने दम तोड़ दिया. घर वालों का आरोप है कि हेडमास्टर ने किताब ना ले जाने पर मासूम को दे दी मौत की सजा.