11 साल का एक बच्चा. बच्चे की पीठ के नीचे ट्यूब के टुकड़े, सीने पर भारी भरकम लकड़ी औऱ लकड़ी पर कुल्हाड़ी से वार. बिहार के जहानाबाद में गांव-गांव में तमाशा दिखानेवालों की टोली में एक मासूम बच्चा है, जो जोखिम लेता है और वह भी अपने मां-बाप का पेट पालने के लिए.