scorecardresearch
 
Advertisement

Moosewala Murder Conspiracy: क्या हिटलिस्ट में मूसेवाला का नाम दूसरे नंबर पर था? देखें वारदात

Moosewala Murder Conspiracy: क्या हिटलिस्ट में मूसेवाला का नाम दूसरे नंबर पर था? देखें वारदात

एक की मौत दूसरे की जिंदगी थी मगर किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि पहले वाले की मौत टल गई और दूसरे वाले के हिस्से पहले ही मौत आ गई. ये कहानी है सिद्धू मूसेवाला की मौत की. दरअसल मौत की सुपारी निकली तो थी एक दूसरे गैंगस्टर अमित डागर के नाम मगर डागर उसी वक्त पुलिस के हत्थे चढ़ गया. लिहाजा पहली सुपारी को होल्ड पर डाल कर दूसरी सुपारी को हरी झंडी दे दी गई. दूसरी सुपारी मूसेवाला के नाम की थी. ये खुलासा किसी और ने नहीं बल्कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों ने गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के सामने किया है. शम्स ताहिर खान के साथ देखें वारदात. 

Advertisement
Advertisement