उसे छलावा कहें, सीरियल किलर कहें या फिर कुछ और क्योंकि वो रात के अंधेरे में निकलता है और सोते इंसानों को मौत के घाट उतारकर फिर से अंधेरे में गुम हो जाता है. वो जिधर से गुजरता है, उधर एक नहीं, कई लाशें बिछ जाती हैं. आख़िर साईं की नगरी शिरडी में घूम-घूम कर मौत बांटने वाला ये शख्स है कौन?