scorecardresearch
 

होटल से संदिग्‍ध हालत में मिली युवती की लाश

मुंगेर कोतवाली थाना अंतर्गत बेकापुर में उस समय सनसनी मच गई जब लोगो को पता चला की होटल सेन्टरप्‍वाइंट में एम युवती की लाश मिली है.

Advertisement
X

मुंगेर कोतवाली थाना अंतर्गत बेकापुर में उस समय सनसनी मच गई जब लोगो को पता चला की होटल सेन्टरप्‍वाइंट में एम युवती की लाश मिली है.

सूत्रों के अनुसार के होटल के कमरा नंबर 101 में जमशेदपुर की रहने वाली स्नेहा कुमारी (18 वर्ष) की अर्द्ध नग्‍न अवस्‍था में लाश मिली. होटल प्रशासन की माने तो ये लड़की 17 जुलाई को इस होटल में आई थी और ये एक NGO में जिला हेड के रूप में काम करती थी.

पुलिस ने लाश को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement
Advertisement