राजस्थान के जोधपुर में एक शख्स ने सरेआम अपने घर के ठीक बाहर 10 फिट गहरा गड्ढा खुदवाया. उसके ठीक तीन दिन बाद शहर से एक महिला गायब हो जाती है. पुलिस उस महिला को ढूंढ़ते आखिरकार उसी गड्ढे के पास आकर रुकती है. दरअसल, कातिल ने कत्ल करने से तीन दिन पहले ही गड्ढे को खुदवा दिया था. देखें वारदात.