प्रयागराज में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक दादा ने अपने 17 वर्षीय पोते की बलि दे दी. ये घटना तब हुई जब पीयूष स्कूल के लिए घर से निकला और गायब हो गया. बाद में उसका क्षत-विक्षत शव बरामद हुआ. पुलिस जांच में पता चला कि पीयूष का चचेरा दादा शरण सिंह ही उसका हत्यारा है. पुलिस ने 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की जांच के बाद शरण सिंह को गिरफ्तार किया. देखें वारदात.