हाईटेक सिटी गुड़गांव की हाईप्रोफाइल सोसाइटी में 2 बजे रात को एक फ्लैट में तीन गोलियां चलती है और दो लाशें गिरती हैं. एक लाश महिला की और दूसरी लाश एक मर्द की. लेकिन रात के सन्नाटे में फ्लैट में गोलियां क्यों चलीं ये किसी की समझ में नहीं आ रहा था. मरने वाले दो लोगों में से पहली गोली किसने चलाई, यानी पुलिस को अब ये पता लगाना है कि हत्यारा कौन?