दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के इंस्पेक्टर बद्रीश दत्त का पोस्टमॉर्टम हो गया है और लाश को घरवालों को सौंप दिया गया है. जिस डॉक्टर ने पोस्टमॉर्टम किया है उसके मुताबिक बद्रीश को सिर के दाहिने हिस्से में गोली लगी और बाईं तरफ से निकल गई.
वहीं गीता शर्मा के सिर के बाएं हिस्से में गोली लगी औऱ दाहिनी तरफ से निकल गई. शुरुआती जांच में पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर का अनुमान है कि बद्रीश ने ही खुद को गोली मारी है.
गुड़गांव में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के अफसर बद्रीश दत्त की हत्या के मामले में अभी पुलिस को कई अनसुलझे सवालों के जवाब ढूंढने हैं.
बद्रीश गुड़गांव मे गीता शर्मा के साथ लिव इन रिलेशन में रहते थे. गीता शर्मा गुड़गांव में ही एक जासूसी एजेंसी चलाती थीं लेकिन जबरन वसूली के आरोप में गीता शर्मा को पिछले महीने ही गिरफ्तार किया गया था. कोर्ट ने गीता को 21 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. करीब एक हफ्ते पहले ही गीता गुड़गांव में अपने अपार्टमेंट में लौटी थी.
पुलिस के मुताबिक गीता के जेल जाने के बाद बद्रीश उससे मिलने नहीं गया. गीता इससे परेशान थी और उसने अपनी डायरी में भी ये बात लिखी.
गीता ने अपनी गाड़ी पर भी गृह मंत्रालय का स्टीकर लगा रखा था औऱ एक बार वो लाजपत नगर में खुद को गृह मंत्रालय का अफसर बताकर पहुंची थी. हकीकत का खुलासा होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था.
फोन इंटरसेप्ट करने में माहिर माने जाने वाले बद्रीश ने गीता के साथ लिव इन रिलेशन की बात कबूल भी की थी. कामयाब अफसर बद्रीश निजी जिंदगी में नाकाम था. पत्नी उसके रंग ढंग देखकर उसे छोड़कर चली गई थी.