scorecardresearch
 
Advertisement

13 'फांसी' के बाद रिहाई...निठारी हत्याकांड केस का शैतान आज़ाद; देखें वारदात

13 'फांसी' के बाद रिहाई...निठारी हत्याकांड केस का शैतान आज़ाद; देखें वारदात

निठारी केस जो देश भर में सनसनी मचा गया था आज फिर केंद्र में है. 19 साल पहले निठारी के डी-5 कोठी के पीछे से इंसानी कंकाल पाए गए थे और 16 मासूम बच्चों की हत्या को लेकर सुरेंद्र कोली पर आरोप लगा था. उन्हें सीरियल किलर, आदमखोर और बच्चों के कत्ल के आरोपों में फांसी की सजा सुनाई गई थी. लेकिन 18 साल और 11 महीने की सजा काटने के बाद 12 नवंबर 2025 को सुप्रीम कोर्ट ने सभी आरोपों से उन्हें बरी कर दिया.

Advertisement
Advertisement