scorecardresearch
 
Advertisement

डॉ सुवर्णा वाजे जाधव की मर्डर मिस्ट्री, 27 चाकुओं वाला कत्ल, देखें वारदात

डॉ सुवर्णा वाजे जाधव की मर्डर मिस्ट्री, 27 चाकुओं वाला कत्ल, देखें वारदात

नासिक के सिविल कांट्रैक्टर ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी डॉ. सुवर्णा वाजे जाधव हमेशा की तरह अपने काम पर गई थी, लेकिन शाम को वापस नहीं लौटी. पुलिस ने छानबीन की तो सामने आयी कहानी ने सबको चौंका दिया. 27 वर्षीया रजनी मासरे खण्डवा नगर निगम में काम करती थी और रामनगर में किराये पर रहती थी. घरवालों ने पुलिस को बताया कि रजनी की तीन दिन बाद ही सगाई होने वाली थी. ऐसे में पुलिस की तफ्तीश भी रजनी की निजी जिंदगी के इर्द-गिर्द ही घूमती रही. पूछताछ से पता चला कि लड़की की कपिल शाह नाम के एक लड़के से दोस्ती थी जो पुणे की किसी कंपनी में काम करता था. पुलिस ने इस एंगल को एक्सप्लोर किया और सीडीआर की जांच करते ही पूरी कहानी साफ हो गई. देखें वारदात

A civil contractor of Nashik told the police that his wife Dr. Suvarna Waje Jadhav had gone to work as usual, but did not return in the evening. When the police investigated, the whole matter shocked everyone. 27-year-old Rajni Masare worked in Khandwa Municipal Corporation and lived on rent in Ramnagar. Her murder mystery was resolved in the most shocking way. Watch Vardaat.

Advertisement
Advertisement