जब भी कोई बड़ा घोटाला या गड़बड़झाला होता है तो उसमें दिल्ली का नाम जरूर आता है. तमाम महारथी दिल्ली में ही जो बैठे होते हैं. जाहिर सी बात है जब बड़े-बड़े लोग बड़े घोटाले करेंगे तो छोटे मियां भला उनसे सबक क्यों नहीं लेंगे. यही वजह है कि दिल्ली में वन टू का फोर करने वालों की फौज है.