घोटालों पर घोटालों के बीच एक और घोटाला सामने आया है. करीब 30 हजार करोड़ रुपये का घोटाला. आम आदमी की गाढ़ी कमाई को दोगुना, तीन गुना, कई गुना कर देने के सपने दिखाकर उन्हें धोखे से लूट लेने का घोटाला. इस लूट में शामिल हैं वो चेहरे, जिन पर राजपाट चलाने का आपने जिम्मा दे रखा है.