गुरुवार को एक ठेकेदार से यहां के सूरजपुर इलाके में 20 लाख रुपये लूट लिए गए. यह घटना तब हुई जब सुरेश त्यागी नाम का ठेकेदार अपने भतीजे के साथ बैंक से 20 लाख रुपये नकद निकालकर लौट रहा था.
जब वह अपने भतीजे के साथ लौट रहा था तब सेंट्रो कार में आए तीन लुटेरों ने उन्हें ओवरटेक किया और गुलिस्तानपुर के निकट उन्हें कार रोकने पर मजबूर कर दिया.
पुलिस ने बताया कि तीनों लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर ठेकेदार से नकदी लूट लिए.