चंडीगढ़ में एक IPS अफसर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. बताया गया कि उन्होंने अपने सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली. घटनास्थल से आठ पन्नों का एक सुसाइड नोट भी मिला है. इस नोट में 12 अधिकारियों के नाम का जिक्र है, जिनमें आठ IPS और चार IAS अफसर शामिल हैं. इनमें से कुछ सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि कुछ अभी भी सेवा में हैं. सुसाइड नोट में एक DGP रैंक के अफसर पर बेवजह नोटिस भेजकर परेशान करने और अन्य अधिकारियों पर प्रशासनिक दखल व भेदभाव के आरोप लगाए गए हैं.