यह कहानी है पानीपत की पूनम की, जो देश की पहली महिला साइको सीरियल किलर मानी जाती है. पूनम युवती और पढ़ी-लिखी थी, लेकिन उसे सुंदर बच्चियों से नफरत थी, इसलिए उसने अपने परिवार की चार मासूम जानों को मार डाला. उसने अपने ननद की बेटी, चचेरे भाई की बेटी, मामा की बेटी और अपने तीन साल के बेटे को भी पानी में डुबोकर हत्या की. यह घटना पूरे परिवार में स्तब्धतादायक थी। पूनम ने रंगीन जिंदगी के दिखावे के पीछे इतनी भयावह सच्चाई छुपाई थी.