गुजरात के अहमदाबाद की पुलिस ने बताया कि एक व्यवसायी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार 42 वर्षीय तांत्रिक की रविवार को पुलिस हिरासत में मौत हो गई. जानकारी के अनुसार आरोपी ने 12 लोगों को रसायन मिला पेय पिलाकर उनकी हत्या करने की बात स्वीकार की थी. तांत्रिक की मौत का करण हार्ट अटैक बताया गया. लेकिन कातिल की मौत का सच क्या है? देखें वारदात.