गुजरात के सीरियल किलर तांत्रिक नवल सिंह चावड़ा को पकड़वाने वाला जिगर गोहिल खुद 3 हत्याओं में शामिल निकला. जिगर ने अपने भाई की हत्या का बदला लेने के लिए 6 महीने तक नवल का ड्राइवर बनकर उसे पकड़वाया था. लेकिन अब पता चला है कि जिगर ने नवल के साथ मिलकर 3 हत्याएं की थीं. नवल की पुलिस हिरासत में मौत के बाद यह नया खुलासा हुआ है. देखें वारदात.