बांग्लादेशी सांसद अनवारुल अनवर किसी काम से कोलकाता आते हैं और यहां अगले ही दिन गायब हो जाते हैं. करीब हफ्ते भर बाद पता चलता है कि सांसद महोदय सिर्फ गायब ही नहीं हुए बल्कि उनका क़त्ल हो गया. सवाल है कि आखिर एक विदेशी सांसद के क़त्ल के पीछे कौन सी साजिश है? इसका रहस्य क्या है? देखें वारदात.