दिल्ली से करीब ढाई सौ किलोमीटर दूर राजस्थान की राजधानी जयपुर में ऐसी वारदात हुई जिससे हर कोई सन्न रह गया. चाय कंपनी के सीईओ की लाश बेड रूम में ही पंखे से लटकी मिली. पहली नज़र में ये खुदकुशी का मामला लग रहा था. लेकिन, अलमारी से जैसे ही क़ाग़जों के 6 पन्ने मिले ख़ुदकुशी की थ्योरी ही बदल गई. अब ये ख़ौफ़नाक बदला इज्जत पर हमला और बर्बर सज़ा नज़र आने लगी थी.