मध्य प्रदेश में पिछले कई दिनों से जारी सियासी ड्रामे के बीच बेंगलुरु में ठहरे बागी विधायकों से मिलने पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अब से थोड़ी देर पहले दिग्विजय सिंह बेंगलुरु पहुंचे थे लेकिन उन्हें विधायकों से नहीं मिलने दिया गया. बेंगलुरु एयरपोर्ट पर पुलिस के साथ उनकी बहस भी हुई. विरोध में दिग्विजय धरने पर बैठ गए. कांग्रेस के 16 बागी विधायक इस समय बेंगलुरु में हैं, इस वजह से कमलनाथ सरकार पर संकट आ गया है. बीजेपी आरोप लगा रही है कि कमलनाथ बहुमत साबित करें जबकि कमलनाथ का कहना है कि जब तक सोलह विधायकों को भोपाल नहीं लाया जाता तब तक फ्लोर टेस्ट नहीं हो सकता. देखें सुबह-सुबह.