कौन होगा मध्य प्रदेश की सियासत का नाथ? फिलहाल यही है सबसे बड़ा सवाल. आज कमलनाथ सरकार ने विधानसभा की कार्रवाई को 10 दिन के लिए टाल दिया. तो क्या सरकार को 10 दिन का वक्त मिल गया? शायद नहीं. क्योंकि खबर आ रही है कि राज्यपाल ने एक बार फिर मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है कि कल बहुमत साबित किया जाए और अगर सरकार कल बहुमत साबित नहीं करती है तो अल्पमत में समझा जाएगा. राज्यपाल के इस निर्देश के बीच बीजेपी अपने विधायकों को एक बार फिर मानेसर के रिसॉर्ट में भेज रही है. इसी मुद्दे पर आज के हल्ला बोल में करेंगे चर्चा.