इस समय पूरी दुनिया एक वायरस से लड़ रही है. उस वायरस का नाम है कोरोना. भारत भी इसपर विजय पाने में लगा है. लेकिन अनैतिकता के वायरस का क्या? जनता से छल के वायरस क्या? और सत्ता के खेल में जोड़-तोड़ के वायरस का क्या? इसे समझने के लिए आपको चलना पड़ेगा मध्य प्रदेश. राज्यपाल ने सोमवार को बहुमत साबित करने का निर्देश दिया था. अध्यक्ष ने कार्यवाही 26 तक टाल दी. अब जंग छिड़ी हुई है. मध्य प्रदेश की सत्ता के खेल में जोड़-तोड़ जारी है, इसी मुद्दे पर देखिए 10 तक.