हरियाणा के कई शहरों में हिंसा के बाद 5 लोगों की मौत हो गई है. सीएम मनोहर लाल ने नूंह के हालात पर भी समीक्षा की है. हरियाणा में हिंसा के बाद अब तक 44 FIR दर्ज हो चुकी है. बता दें कि 70 लोगों को इसमें नामजद किया गया है. ज्यादा जानकारी के लिए दखें ये वीडियो.
Four people were killed in Haryana's Nuh on Monday after clashes erupted between two groups during a procession by the Vishva Hindu Parishad (VHP).