रक्षामंत्री राजनाथ सिंह रूस के दौरे पर हैं. आज वो विक्ट्री डे परेड में शामिल होंगे. कल राजनाथ सिंह ने रूस के डिप्टी पीएम से मुलाकात की. दोनों देशों के बीच रक्षा सौदों पर अहम बातचीत हुई, लेकिन LAC पर तनाव के मद्देनजर चीन इस मुलाकात और बातचीत से चिढ़ गया है. देश-दुनिया की ऐसी ही अहम खबरों को लेकर आया है शो सुबह-सुबह.