यूपी की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो चुका है. किसकी किस्मत चमेगी और किसके सितारे होंगे गर्दिश में ये फैसला 6 मार्च को होगा. लेकिन यूपी में होगी किसकी सत्ता इसे लेकर जमकर लग रहा है सट्टा. सट्टा बाजार में यूपी के नतीजों को लेकर करोड़ों का सट्टा लग चुका है, अपनी इस खास पेशकश में हम आपको बताएंगे कि सट्टा बाजार में किसकी सत्ता का पत्ता सबसे ऊपर है.