scorecardresearch
 

मायावती और हाथी की मूर्तियों से पर्दा हटाने के आदेश

निर्वाचन आयोग ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री मायावती और उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी की ढकी मूर्तियों से पर्दा हटाने के आदेश दिए हैं.

Advertisement
X
मायावती
मायावती

निर्वाचन आयोग ने बहुजन समाज पार्टी प्रमुख एवं मुख्यमंत्री मायावती और उनकी पार्टी के चुनाव चिन्ह हाथी की ढकी मूर्तियों से पर्दा हटाने के आदेश दिए हैं.

राज्य निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने शनिवार रात संवाददाताओं से कहा कि निर्वाचन आयोग की तरफ से उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव को इस संबंध में पत्र लिखा गया है कि चुनाव आदेश के बाद गत जनवरी माह में ढकी गई मुख्यमंत्री मायावती और हाथी की मूर्तियों से अब पर्दा हटा दिया जाए क्योंकि राज्य में शनिवार को मतदान समाप्त हो चुका है.

निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद मुख्य सचिव अनूप मिश्रा की तरफ से संबंधित जिला अधिकारियों को आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने के आदेश दिए गए हैं.

उल्लेखनीय है कि गत आठ जनवरी को निर्वाचन चुनाव आयोग द्वारा लखनऊ और गौतमबुद्धनगर स्थित पार्को में मुख्यमंत्री मायावती और हाथी की मूर्तियों को ढकने के आदेश दिए गए थे.

Advertisement
Advertisement