मुस्लिम उपकोटा वाले अपने बयान पर केंद्रीय मंत्री बेनी प्रसाद वर्मा द्वारा ‘अफसोस और खेद’ जताए जाने के बाद चुनाव आयोग ने उनको चेतावनी देने के साथ ही आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला समाप्त कर दिया है.
आयोग ने कहा है कि केंद्रीय इस्पात मंत्री द्वारा खेद प्रकट करने तथा भाजपा द्वारा अपनी शिकायत पर जोर नहीं दिए जाने का फैसला किए जाने के बाद अब इस मामले को समाप्त किया जा रहा है.
चुनाव आयोग ने उम्मीद जताई कि भविष्य में बेनी प्रसाद वर्मा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करेंगे.