जिस दिन से पीएम मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री की शपथ ली है, उसी दिन से विपक्ष कह रहा है कि ये सरकार दो बैसाखियों पर चल रही है. लेकिन बजट में मोदी सरकार ने अपनी घोषणाओं में बिहार और आंध्र प्रदेश को आगे रखा, तो पूरे INDIA गठबंधन ने बजट में खटाखट खामिया निकालनी शुरु कर दीं. संसद परिसर में बजट के विरोध से लेकर, सदन में बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष ने घेरा.