scorecardresearch
 
Advertisement

BJP vs TMC: बंगाल के चुनावी पथ पर मोदी की शपथ! क्या होगा सत्ता परिवर्तन?

BJP vs TMC: बंगाल के चुनावी पथ पर मोदी की शपथ! क्या होगा सत्ता परिवर्तन?

बंगाल के सियासी पथ पर फूल भी हैं और पत्थर भी है. मुंह पर फूल की बात है लेकिन दिल में नफरत के पत्थर हैं. बिहार चुनाव के परिणाम बीजेपी के हक में आते ही बंगाल पॉलिटिक्स में भिड़त की सीटी बज गई. ना कोई नियम,ना कोई कायदा फ्री स्टाइल दमखम दिखाने की होड़ मच गई. अखाड़े में उतरे दिग्गज खिलाड़ियों के मुकाबले ने बंगाल के सियासी दंगल में फूल और पत्थर का नया अध्याय लिख दिया. फूल की राह में बड़े पत्थर हैं, चाहे ये कमल का फूल हो या TMC का जोड़े वाला फूल. आज बंगाल की पूरी सियासी लड़ाई फूल और पत्थर पर आकर टिक गई. क्योंकि चुनावी दंगल सीधे-सीधे ममता और मोदी के बीच में है. बंगाल के चुनावी दंगल पर देखें खास पेशकश फूल और पत्थर, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement