पश्चिम बंगाल में हर नए दिन के साथ हिंसा और हंगामे की एक नई खबर सुर्खियों में आ जाती है. उत्तर 24 परगना में एक और बीजेपी कार्यकर्ता की हत्या के बाद बंगाल की राजनीति में एक तरफ सड़क पर कार्यकर्ताओं की झड़प की खबरें हैं, दूसरी तरफ नेताओं के बीच बयानों की जंग जारी है. बीती रात बीजेपी सांसद के घर छापेमारी हुई. बीजेपी ने इसे साजिश बताया. दूसरी तरफ बंगाल के पंचायत मंत्री ने बयान दिया है कि सरकार बदल गई तो ममता बनर्जी की हत्या हो सकती है. आरोप- प्रत्यारोप का सिलसिला फिर से शुरु हो गया है. बीजेपी का कहना है कि गृह संपर्क अभियान के दौरान टीएमसी के कार्यकर्ताओं ने हमला किया था. आखिर पश्चिम बंगाल राजनीतिक साजिशों का गढ़ क्यों हो गया है, देखें खास शो, चित्रा त्रिपाठी के साथ.