आज स्पेशल रिपोर्ट में बात उस खबर की, जिसने पूरे देश की आंखों को नम कर दिया. आज दोपहर में खबर आई कि CDS बिपिन रावत जिस हेलिकॉप्टर में सवार थे, वो हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. शाम होते-होते बुरी खबर आई कि दुभार्ग्यपूर्ण हवाई दुघर्टना में सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी धर्मपत्नी समेत 13 लोगों की मृत्यु हो गई. इस वक्त देश के लिए ये सबसे बड़ी और बुरी खबर है. आज देश ने जनरल बिपिन रावत के रूप में एक महायोद्धा खो दिया है. जनरल बिपिन देश के पहले सीडीएस बनें लेकिन अपने चार दशकों के करियर में वो हमेशा अगल सोच और वर्किंग स्टाइल के लिए जाने गए. स्पेशल रिपोर्ट के इस एपिसोड में हम आपको बताएंगे कि जनरल बिपिन रावत के चले जाने से क्या फर्क पड़ेगा. देखिए ये एपिसोड.
General Bipin Rawat became the first officer of the Indian armed forces to hold the post of the Chief of Defense Staff (CDS) in 2019. In this episode of Special Report we will show you various gallantry saga of CDS Bipin Rawat.