कहीं धूप, कहीं धूल तो कहीं बारिश, देश भर में मौसम जैसे हर पल करवटें बदल रहा है. कहीं सूरज की तपिश जिंदगियों को झुलसा रही है तो कहीं बेलगाम बारिश अपना प्रकोप दिखा रही है. अचानक आयी बाढ़ जिंदगिया लील रही है, तो चट्टाने खिसकने से पहाड़ों पर रास्ते जाम हैं. मई के महीने में मौसम ने ऐसा उलटफेर दिखाया है कि कई शहरों पर धूल का गुबार छा गया है. मौसम के इस पल पल बदलते मिजाज से मौसम वैज्ञानिक भी हैरान हैं.