सोमवार शाम चिलचिलाती गर्मी से दिल्लीवालों को राहत मिली. सोमवार शाम दिल्ली और एनसीआर में धूलभरी आंधी चली तो 44 डिग्री के आसपास चल रहा पारा थोड़ा गिर गया. हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक ये राहत मामूली है. दिल्ली ही नहीं उत्तर भारत के कई अन्य हिस्सों में भी मौसम ने पलटी मारी और झमाझम बूंदे बरस पड़ी. पारे में अचानक आई गिरावट से लोगों के चेहरे पर खुशी आ गई.