scorecardresearch
 

दिल्‍ली-NCR में बदला मौसम का मिजाज

दिल्ली में मौसम का मिजाज थोड़ा बदल गया है. दिल्‍ली-एनसीआर के इलाके में धूर भरी आंधी चली. इसके चलते तापमान में करीब तीन डिग्री की गिरावट आयी है.

Advertisement
X

दिल्ली में मौसम का मिजाज थोड़ा बदल गया है. दिल्‍ली-एनसीआर के इलाके में धूर भरी आंधी चली. इसके चलते तापमान में करीब तीन डिग्री की गिरावट आयी है.

सोमवार सुबह से ही आसमान पर हल्के बादल छाए हुए थे. बादलों की वजह से धूप से थोड़ी राहत मिली और तापमान में भी कुछ कमी रही. सुबह कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई.

मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी कर रखी थी कि अगले करीब 24 घंटे में दिल्ली एनसीआर में धूल भरी आंधी चल सकती है. बादलों के चलते तापमान में भले कमी आयी हो, लेकिन उमस बढ़ गयी, जिससे बिजली की मांग ने इस सीजन का रिकॉर्ड तोड़ दिया. आज दोपहर बिजली की मांग 5315 मेगावॉट तक पहुंच गयी.

Advertisement
Advertisement