प्रद्युम्न की मौत के लिए अगर हत्यारा जिम्मेदार है, तो रेयॉन इंटरनेशनल स्कूल का प्रशासन भी कम जिम्मेदार नहीं है. 'आज तक' की तफ्तीश से ये खुलासा हुआ है कि कैसे स्कूल प्रशासन ने सुरक्षा के न्यूनतम मापदंड को भी नजरअंदाज किया.