हत्यारों ने तीन गोलियों से कन्नड़ की महिला पत्रकार गौरी लंकेश की आवाज तो खामोश कर दी, लेकिन अब उनका लहू पूरे देश को पुकार रहा है. गौरी लंकेश का खून व्यर्थ नहीं जाने वाला, उनकी हत्या पर पूरे देश का लहू उबल रहा है. गौरी लंकेश की हत्या के विरोध में बंगलुरु से दिल्ली तक लोगों ने प्रदर्शन किया.