जय जवान, जय किसान. 14 घंटे बाद 72वें गणतंत्र दिवस का भव्य औ स्वरूप पूरी दुनिया देखेगी. राजपथ नए भारत की बुलंद हुंकार के लिए तैयार हैं. कोविड के चलते इस बार राजपथ का नजारा कैसा होगा. कितने टैंक दौड़ेंगे, मिसाइलें होंगी तो कौन-कौन सी होंगी? क्या पहली बार राजपथ के आसमान में राफेल की गर्जना सुनाई देंगी. आखिर कितने तरह की झांकियां निकाली जाएंगी? हिंदुस्तान की शौर्य गाथा राजपथ पर कैसे सुनाई जाएगी. चाहे बॉर्डर हो या फिर राजपथ भारत पूरी तरह अलर्ट हैं. आखिर तैयारी कैसी है? देखें स्पेशल रिपोर्ट.