scorecardresearch
 
Advertisement

Republic Day पर Tractor Parade से ट्रैक पर आएगी केंद्र-किसान में बातचीत? देखें हल्ला बोल

Republic Day पर Tractor Parade से ट्रैक पर आएगी केंद्र-किसान में बातचीत? देखें हल्ला बोल

हर साल गणतंत्र दिवस पर हमारे जवान परेड करते हैं और देश का दम दिखाते हैं. लेकिन इस बार जवानों की परेड के बाद किसान भी अपनी परेड करेंगे. गणतंत्र दिवस पर ये पहला मौका है जब किसानों ने अपनी परेड का भी ऐलान किया है. किसानों की तैयारी जोरदार है. दावा है कि करीब दो लाख ट्रैक्टर सौ किलोमीटर की परेड करेंगे. किसानों ने परेड का ऐलान किया है खेती कानूनों के विरोध में. क्या इस विरोध प्रदर्शन से केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन से दबाव बढ़ेगा, क्या सरकार कानून वापस लेगी? देखें हल्ला बोल, चित्रा त्रिपाठी के साथ.

Advertisement
Advertisement