अरबपति हत्याकांड का स्वामी कौन है? दिल्ली के दीपक भारद्वाज मर्डर केस में रोज कोई ना कोई खुलासा होता है. हर रोज नया नाम सामने आता है. अब शार्प शूटर पुरुषोत्तम उर्फ मोनू ने गुरु स्वामी का नाम लिया है. शूटर का कहना है कि गुरु स्वामी ने दीपक भारद्वाज की हत्या के लिए 2 करोड़ की सुपारी दी थी. तो कौन है ये गुरु स्वामी. हत्याकांड को 8 दिन हो गए, पुलिस नामों की गिनती बढ़ा रही है लेकिन मास्टर माइंड का कोई अता-पता नहीं है.