दक्षिणी दिल्ली के रजोकरी के फार्महाउस में करोड़पति बीएसपी नेता दीपक भारद्वाज के कत्ल में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. पुलिस ने दो संदिग्ध शार्प शूटर को हिरासत में लिया है. पुलिस को उम्मीद है कि पकड़े गए लोग हत्याकांड के बारे में काफी कुछ बता सकते हैं.
इससे पहले, हत्या में शामिल लोगों द्वारा इस्तेमाल कार को बुधवार को पुलिस ने हरियाणा से बरामद कर लिया था और हमलावरों को अवैध हथियार मुहैया कराने के संदेह में चार लोगों को हिरासत में ले लिया गया. इस हमले में शामिल एक सेंट्रो कार को भी बरामद किया गया है.
62 वर्षीय भारद्वाज की हत्या के सिलसिले में पुलिस ने लगभग 12 लोगों से पूछताछ भी की है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि क्या मामले में हरियाणा के सोनीपत का सुपारी लेकर हत्या करने वाला गिरोह शामिल हो सकता है.
जिस स्कोडा कार में हमलावर आये थे, उस पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर प्लेट लगे होने का संदेह है. पुलिस ने बुधवार में हरियाणा से इसे बरामद कर लिया. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि भारद्वाज से अलग रहने वाली उनकी पत्नी और बेटों से भी बात करके पता लगाया जा रहा है कि कोई संपत्ति विवाद तो नहीं था. पुलिस ने मंगलवार को घटनाक्रम के सीसीटीवी फुटेज जारी किये थे. सूत्रों की मानें तो पुलिस ने हत्यारों की पहचान का दावा किया है और साथ ही कहा है कि जल्द ही यह मामला सुलझा लिया जाएगा.
मंगलवार को नीतेश कुंज फार्महाउस में भारद्वाज की हत्या कर दी गयी थी.